बाँदा- 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव डॉ मनीष सिंह चौहान द्वारा तिंदवारी थाना, गौशाला कान्हा पशु आश्रम व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का निरीक्षण किया गया था जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स द्वारा रुपए लेकर डिलीवरी कराने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया जिससे मुख्य सचिव ने स्टाफ नर्स उषा सागर (संविदा कर्मी) को कड़ी फटकार लगाई थी तथा सीएमओ बांदा को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे स्थानीय पत्रकारों ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था खबर चलाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार में लिप्त नर्स व संविदा कर्मी फार्मासिस्ट यूनानी असगर खान जो तिंदवारी का ही निवासी है इसकी तैनाती परसौड़ा नया उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में है काली कमाई के चक्कर में तिंदवारी अटैचमेंट करवा रखा है तथा कई वर्षों से यहां रह कर अवैध कार्य एमटीपी सहयोगी नर्स के साथ करता है जिसका खुलासा मीडिया ने किया तो बौखला गए और वरिष्ठ पत्रकार को एक साजिश के तहत कुचक्र रचकर दबाव बनाने के लिए धमकाने का जो प्रयास किया उससे पत्रकार ने विफल कर दिया आज स्थानीय प्रेस की आवश्यक बैठक विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई तथा स्थानीय पत्रकारों ने दोनों संविदा कर्मियों पर इस घृणित कृत की निंदा की है बैठक में सभी पत्रकारों ने एक स्वर से जिला अधिकारी बांदा से मांग की है कि दोनों कर्मचारियों को तत्काल तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाया जाए इन दोनों के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का माहौल खराब हो रहा है। बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गया सिंह पटेल दैनिक हिंदुस्तान, वरिष्ठ पत्रकार प्रभास्कर त्रिपाठी दैनिक आज, क़ासिद अली सिद्दीकी सी न्यूज़ यूपी यूके, संजय अवस्थी दैनिक श्री इंडिया, कौशल किशोर दैनिक स्वतंत्र प्रभात, बलराम सिंह सेंगर अमर उजाला, अभिलाष गुप्ता स्वतंत्र भारत, व माजिद अली नव कर्मयुग प्रकाशन, सभी लोग उपस्थित रहे रिपोर्ट- आशीष सिंह बाँदा