आज़मगढ़ के कृषि भवन कार्यालय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग एवं न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एक मोबाइल वैन को रवाना किया जा रहा है। जिसको डीoडीo आर केo मौर्या , डीoओo उमेश गुप्ता द्वारा कंपनी के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया गया इस वैन से जिले के सभी ब्लाकों पर जाकर किसानों को इस फसल बीमा के बारे में बताया जाएगा और जागरूक किया जाएगा जिससे किसानों को खेती के बारे में सहायता मिल सके एवं किसान अपनी फसल को नुकसान से बचा सके मोबाइल वैन गांव-गांव में जाकर किसानों से वार्ता करेगी।