नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देश भर में अफवाहों का दौर चल रहा है।जिसको लेकर शाशन के निर्देश पर पुरे देश मे आलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीस मीटिंग करके जनता को CAA नागरिकता कानून के बारे जानकारी दी जाए जिससे लोग अफवाहों से बचे।प्रशाशन के निर्देश पर आज सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन की अगुआई में दोनों धर्म के धर्मगुरुओ व जनता के साथ बैठक कर नागरिकता सांसोधन के बारे में जानकारी दी गई और लोगो को बताया गया कि CAA से देश के किसी भी भारतीय हिन्दू और मुस्लिम आदि को कोई प्रभाव नही पड़ेगा यह केवल तीन देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में जिन्हें धर्म के आधार पर पड़तारित किया जाता है और वह नागरिक भारत मे शरणार्थी के रूप में रहते है उन्हें भारत में नागरिकता दी जाएगी।इस दौरान डुमरियागंज थाना व तहसील प्रशाशन मौजूद रही।इस दौरान डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन ने कहा कि CAA को लेकर शोशल मीडिया पर जो झूठी अफवाहे फैलाई जा रही है शाशन के निर्देश पर उसी को लेकर बैठक की गई है।