हमीरपुर ज़िले के सरकारी अस्पताल में लगे नसबंदी कैम्प में नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली 25 साल की महिला की मौत एक दिन बाद ही मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का आरोप लगा रहे है। यह है वो सरकारी अस्पताल जिसमे परिवार नियोजन का कैम्प लगा कर 12 महिलाओं की नसबंदी की गई थी । इनमें 25 साल की साधना निषाद का भी नसबंदी ऑपरेशन किया गया था । नसबंदी ऑपरेशन के अगले ही दीन साधना की तबियत बिगड़ गयी उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने साधना को मृत घोषित कर दिया है । साधना के परिजन डॉक्टरों की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगा रहे है ।