विद्युत् विभाग की लापरवाही की वजह से बुनकर हुए परेशान …

0 minutes, 0 seconds Read

टांडा अंबेडकरनगर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी बुनकर नगरी टांडा में पहुंचकर बुनकरों की विद्युत समस्याओं से रूबरू हुए बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तिखार अहमद अंसारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से तमाम बुनकर भाइयों का बिजली का बिल गलत व कभी-कभी बहुत अधिक आ जाता है। तमाम तरह की समस्याओं को उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष रखा इस दौरान जिलाधिकारी ने बुनकर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बहुत जल्द ही आप लोगों के बीच कैंप लगाकर आपकी सभी समस्याओं को दूर करेगी।उन्होंने कहा कि जिसकी जो भी समस्याएं हैं क्षेत्रवार कैंप लगाया जाएगा कैंप में आकर जो भी समस्याएं हैं उससे अवगत कराएं तत्काल निस्तारण किया जाएगा।और तत्काल ही उन समस्याओं का निराकरण भी कराया जाएगा किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जनपद में अमन और शांति कायम है। कहीं पर किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होने पाए जिला प्रशासन आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा चलता रहेगा उन्होंने सभी को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया कि शासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरंतर प्रयासरत है कहीं पर किसी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *