दिल्ली में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं को प्रशासन का दंश झेलना पड़ना। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम स्थानीय कमला नेहरु भवन पर इकट्ठा होकर दिल्ली सहित विभिन्न यूनिवर्सिटीयों के छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज को उनका उत्पीड़न बताते हुये धरने पर बैठ गये। इधर जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी बड़ी संख्या में पुलिस बल कमला नेहरू भवन पहुँच कर कांग्रेसियों को जनपद में धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुये धरना समाप्त करने के लिये कहा परंतु कार्यकर्ताओं के न मानने पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार करके स्थानीय पुलिस लाइन में नजर बंद कर दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि जिस तरह से दिल्ली विश्वविद्यालय और अलीगढ़ विश्वविद्यालय में शांति पूर्वक CAB के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं के ऊपर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया उनको पीटा और बल का प्रयोग किया जिसके विरोध में हम शांति पूर्वक अपने कार्यालय पर धरना दे रहे थे परंतु पुलिस प्रशासन ने जबरिया हमें वहाँ से गिरफ्तार कर लिया है बहुत ही निंदनीय है।