चित्रकूट में कल्याणकारी योजना के अंतर्गत गरीब ,असहाय व वृद्ध को कम्बल वितरण का कार्यक्रम राजापुर तहसील के विशाल सभागार में मऊ मनिकपुर विधायक आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में 250 कंबलों का वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। विधायक आनंद शुक्ला ने कम्बल वितरण के पूर्व कहा कि पूरे प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए इस योजना को लागू किया गया है यह योजना गरीब, असहाय व वृद्ध तथा दिव्यांग लोगों के लिए चलाई गई है उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसी भी व्यक्ति की भूँख और ठंड से मौत नही होनी चाहिए विधायक ने कहा कि केंद्र की एक जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति आवास विहीन नही रहने पाएगा। राजापुर कस्बे के जिक्र करते हुए कहा कि नवम्बर 2019 तक 1035 आवास सरकार द्वारा दिए जा चुके है शेष मेगा कैम्प लगाकर पात्रता को ध्यान में रखते हुए आवास दिए जाएंगे तथा पात्र व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा इन योजनाओं का मतलब है कि लोगो के जीवन स्तर में सुधार लाना सरकार का लक्ष्य है। तथा मऊ-मानिकपुर विधानसभा के 165 गाँव मे सरकार की योजनाओं से लोगो को लाभ मिल रहा है। विधायक ने कहा कि यातायात को देखते हुए मऊ, कौशाम्बी, प्रयागराज की दूरी कम करने के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा महिला घाट में बन रहे पक्के पुल के कार्य प्रगति हेतु निर्देश जारी किए गए है वही हटवा राजापुर संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए शासन द्वारा निर्गत किया जा चुका है विधिक प्रतिक्रियाएं पूर्ण कराने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। विधायक आनंद शुक्ला ने उपजिलाधिकारी राजापुर से आवास, शौचालय से वंचित पात्र लोगो की जाँच कराकर शासन की योजनाओं का सही ढंग से लाभ दिया जाए। उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने तथा तहसीलदार प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील को 1050 कम्बल शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया था जिसमे कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 695 कम्बल पात्र लोगो को बांटे गए है शेष कम्बल क्षेत्रीय लेखपालों के माध्यम से गाँव-गाँव मे बटवाये जा रहे है तथा क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देश दिए गए है कि भूँख और ठण्ड से किसी भी दशा में मृत्यु नही होनी चाहिए।इस मौके पर नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम, सदर लेखपाल रमाकान्त द्विवेदी, सुनील मिश्रा, अशोक द्विवेदी, दीपक जायसवाल, कल्याण गोस्वमी तथा लेखपाल व तहसील कर्मचारीगण मौजूद रहे।