रूप अनेक है,फिर भी हम एक हैं ,एसएसपी अयोध्या ने एकता का दिया सन्देश

0 minutes, 0 seconds Read

सभी धर्मो के सम्मानित अयोध्यावासियों के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के फैसले एवं बीते हुए समस्त त्यौहारो के दौरान जनपद अयोध्या में सांप्रदायिक सद्भाव, एवं उच्चकोटि की शाान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु कुशल नेतृत्व के लिए जिलाधिकारी,अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या आशीष तिवारी को बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम पर जिलाधिकारी अयोध्या ने कहा कि फैसले को सबने ह्रदय से स्वीकार किया और अपनी गरिमा के अनुरूप ही अयोध्या ने जो सन्देश दिया वो पूरे विश्व तक पहुंचा।एसएसपी,अयोध्या आशीष तिवारी ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद की शान्ति साबित कर दिया कि अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब काबिले तारीफ हैं। अयोध्या ने अपनी गरिमा के अनुरूप सौहार्द,समरसता का संदेश प्रसारित किया।जाकिर हुसैन पासा ने जनपद अयोध्या में उच्च कोटि की शान्ति एवं सुरक्षा के लिये बधाई दिया और कहा कि एसएसपी,अयोध्या ने नई तरीक से पुलिसिगं की है और थानों,शहरों,मोहल्लो,गांवो में जो पीसकमेटी,जनचैपाल की मीटिगं कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जनसंवाद स्थापित किया गया वह काबिले तारीफ थी। एसएसपी द्वारा दीवालो पर लिखवाये गये बीट आरक्षी से लेकर अधिकारियों के नंम्बर भी काफी सराहनीय कदम रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *