कुमैल रिज़वी, अमेठी : जिले के मुसाफिरखाना स्थित वसी हैदर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। गुरुवार को इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक सय्यद खादिम अब्बास रिज़वी और प्रधानाचार्य आसिफ़ परवेज़ नकवी ने फीता काटकर किया। विभिन्न प्रतियोगिता के शुभारंभ के पूर्व विद्यालय के सभी स्टाफ ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों की हौसला अफजाई की। इसमें स्कूल के चारों सदनों ने शिरकत की।
वसी हैदर पब्लिक स्कूल में हो रहे इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हाफ मैराथन दौड़, 100, 200, 300, 400, 500 और 1000 मीटर की दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए स्पून बॉल रन, फ्रॉग रन आदि खेलों का आयोजन किया गया है। शनिवार को इस खेल सप्ताह का अंतिम दिन है और फ़ाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। स्कूल प्रबंधक सय्यद खादिम अब्बास रिज़वी ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के साथ खेलों के जीवन में महत्व के विषय में बताया। इस मौके पर यूसुफ रज़ा, मयंक श्रीवास्तव, विवेक पांडेय, रिजवान अहमद, बृजलाल यादव, सफदर रज़ा, कुलदीप सिंह, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।