बाबरी मस्जिद की बरसी के मद्देनज़र अंबेडकरनगर में सुरक्षा का किया गया इंतेज़ाम

0 minutes, 0 seconds Read

शुक्रवार को 06 दिसम्बर के मद्देनजर जनपद को भी सुरक्षा दृष्टि से एलर्ट पर रखा गया है। प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अयोध्या मंडल के कमिश्नर एम.पी.अग्रवाल व आईजी डॉक्टर संजीव गुप्ता ने टाण्डा तहसील सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी अमर नाथ रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र सहित डीआईओएस, बीएसए, समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। आईजी गुप्ता ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि टाण्डा हमेशा एलर्ट पर ही रहता है तथा 6 दिसम्बर को बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस भी है जिसकी तैयारियों के लिए जिला के सभी अधिकारियों के साथ बैठकें की गई हैं। बैठक उपरांत जिलाधिकारी मिश्र ने कहा कि जनपद में पूरी तरह से शांति है तथा अराजकतत्वों व असामाजिक तत्वों सहित सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *