यूपी के हमीरपुर जिले में नवदंपत्ति ने अनोखे अंदाज में अपनी शादी को यादगार बना डाला,इस नवदम्पत्ति ने विदाई से पहले वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण के लिए लोगो प्रेरित करने का काम किया.विदाई से पहले लड़की वृक्षरोपण के लिए रेलवे स्टेशन पहुची वहां कुछ पर्यवारण प्रेमियों की मौजूदगी में पीपल का पेड़ लगाया फिर अपनी ससुराल के लिये रवाना हो गयी.सरकार को ग्रीन प्रोजेक्ट योजना में सहयोग करने के लिए लोगो ने इस दंपति की प्रशंसा करते हुए उत्साह वर्धन किया. मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना कस्बे का है. जहां रहने वाले विष्णु पांडेय की बेटी गरिमा पांडेय का विवाद कानपुर निवासी शिवम मिश्रा से हुआ ,दोनो ने एक दूसरे को वरमाला पहनकर एक दूसरे का साथ जीवन भर निभाने के लिए अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए इसी के साथ दोनो ने पर्यवारण को बचाने की भी कसम खायी, विदाई से पहले गरिमा पांडेय ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अनोखा करने की सोची औऱ उसने भरवा सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पहुच कर वृक्षारोपण किया,इस वृक्षारोपण के लिए मौके में स्थानीय पर्यवारण सरंक्षण के लिए काम कर रहे लोगो की टीम भी रही जिन्होंने गरिमा पांडेय के इस कदम की प्रसंशा करते उसके द्वारा लगाये गये पीपल के पेड़ की देख रेख का वादा भी किया.सरकार को ग्रीन प्रोजेक्ट योजना में सहयोग करने के लिए लोगो ने इस दंपति की प्रशंसा करते हुए उत्साह वर्धन किया.