हमीरपुर जिले के सरीला विकासखंड क्षेत्र का मामला है जहाँ पर हरसुंडी गाँव में 15 लोगों के दलित परिवार को अभी तक शौचालय नही मिला है. वहीँ एक तरफ पूरा गाँव ओडीएफ घोषित हो चुका है. दूसरी तरफ गाँव में ऐसे कई बड़े बड़े परिवार है जिनको अभी तक शौचालय नही दिया गया है. जब इस परिवार के सदस्य हरीराम पुत्र देवीदयाल अनुरागी से बात की तो उन्होने बताया कि वो कई बार प्रधान और सचिव से शौचालय की कई बार माँग कर चुके है. लेकिन अभी तक सिर्फ टालमटोल करते रहे है. और शौचालय नही दिया गया. अब इसमे सवाल ये खड़ा होता है की आखिर इन ग़रीब लोगों को क्यूँ नही मिल पाया शौचालय. सरकार गरीबो के हित के लिऐ कितनी भी योजनाएँ चला दे लेकिन चंद रुपया वसूलने के चक्कर मध्यस्थ कर्मचारियों द्वारा उस योजना में ग्रहण लगा देते है।।