दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तीन तलाक़…

0 minutes, 0 seconds Read

केंद्र सरकार ने तीन तलाक को लेकर कानून तो बना दिया लेकिन फिर भी ये मामले कम होने का नाम नही ले रहे है।ताजा मामला आज एसपी आफिस में उस समय देखने को मिला जब इससे पीड़ित एक महिला अपने मासूम बच्चे व मां के साथ पति के खिलाफ कार्यवाही के लिए पहुची और न्याय न मिलने पर जान देने की बात करने लगी।मामला बढ़ते देख मौके पर पहुचे सीओ सिटी ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया और पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने मासूम बच्चे व मां के साथ आंसू बहा रही इस महिला का कसूर इतना था कि इसने अपने पति की दहेज की मांग नही पूरी की और पति ने इसे तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली और इसे घर से भगा दिया।बताते चले कि पीड़िता की शादी लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई ग्राम में हुई थी और उसका पति विदेश में नौकरी करता है।नवम्बर माह में पीड़िता का पति जब घर आया तो पीड़िता अपनी ससुराल पहुची तो वंहा उससे दहेज की मांग की गई लेकिन उसने असमर्थता दिखाई जिसपर पति ने उसे तीन तलाक देकर भगा दिया और दूसरी शादी कर ली तब से पीड़िता न्याय के लिए चक्कर काट रही है लेकिन उसे न्याय नही मिल रहा है।आज फिर वो उसी के लिए एसपी आफिस पहुची और न्याय न मिलने पर जान देने की बात कही।मामला बढ़ते देख मौके पर पहुचे सीओ ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *