अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ख्याति गर्ग के निर्देशन में इन दिनों अमेठी पुलिस चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है और मुखबिर का सूचना तंत्र बहुत तेजी से काम कर रहा है जिसके चलते पुलिस ताबड़तोड़ घटनाओं के खुलासे में जुटी हुई है। इसी के माध्यम से अपराधियों की नकेल कसी जा रही है। जिससे अपराधी बच नहीं पा रहे हैं और वह लगातार पुलिस के हत्थे चढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज अमेठी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शातिर महिला चोर को चोरी के रुपयों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जी हां हम बात कर रहें हैं अमेठी की जहां पर अमेठी पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय के मार्गदर्शन में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर की सक्रियता से शातिर महिला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ी है। कल 28 नवंबर को राम गरीब पुत्र जगन्नाथ निवासी दरखा कोतवाली अमेठी पहुंचकर लिखित तहरीर दिया था कि प्रार्थी प्रधान डाकघर अमेठी में रुपया 50,000 जमा करने के लिए गया हुआ था। तभी डाकघर के अंदर एक महिला आई और प्रार्थी से पूछने लगी की आधार कार्ड यहीं पर बनता है? जिस पर प्रार्थी ने बताया कि मुझे मालूम नहीं है इसी बीच उस महिला ने राम गरीब की जेब से ₹50000 धीरे से निकाल कर चल दिया । जब वह पैसा जमा करने के लिए अपनी जेब में हाथ डाला तो वह दंग रह गया उसकी जेब खाली थी। जिस पर पीड़ित राम गरीब ने तत्काल अमेठी कोतवाली कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा संख्या 486/19 धारा 379, 411 पंजीकृत कर सीसी कैमरे को चेक करते हुए महिला चोर की तलाश शुरू कर दिया। जिसके क्रम में आज दिनांक 29 नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त महिला अमेठी रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। तभी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा अपने साथियों के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त केशव देवी उर्फ आरती पत्नी स्वर्गीय लालता सिंह निवासी पुरे इमरती रणवीर नगर थाना व जनपद अमेठी की रहने वाली है। जो कि मौजूदा समय में पूरे दयाराम तिवारी का पुरवा कोलवा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली में रहती है और वह वहीं पर भागने की तैयारी में रेलवे स्टेशन गई थी । जहां से कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त शातिर महिला चोर को चोरी किए गए पूरे 50,000 रूपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है ।