इटियाथोक रेलवे स्टेशन का आरपीएफ इंस्पेक्टर ने किया निरिक्षण…

0 minutes, 0 seconds Read

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्षेत्र में स्थित इटियाथोक रेलवे स्टेशन गोंडा जंक्शन से मात्र 20 किलोमीटर पर ही स्थित है लेकिन यहां की स्थिति बद से बदतर ही बनी रहती है। जो किसी से छुपा नहीं जिसकी शिकायत इटियाथोक के आम नागरिकों ने परामर्श दात्री से कर रखी थी जिसे संज्ञान लेते हुए रेल परामर्श दात्री पंकज कुमार श्रीवास्तव आरपीएफ इंस्पेक्टर,जीआर पी व स्टेशन प्रबंधक के साथ इटियाथोक पहुंचकर किया रेलवे स्टेशन, आवास व टिकट खिडकी की अव्यवस्थाओ का किया निरीक्षण। अपने निरीक्षण के दौरान वहां के आवासों की स्थिति बद से बदतर दिखी जबकि स्टेशन पर शौचालय की उचित व्यवस्था ,प्रकाश व्यवस्था ,टिकट खिड़की पर समुचित व्यवस्था मुहैया कराना शामिल रहा रेलवे स्टेशन इटियाथोक के प्रांगण और स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद परामर्शदाता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि इटियाथोक स्टेशन पर फैली व्यापक दुर व्यवस्थाओं की बात मंडल रेल प्रबंधक से रखी जाएगी इतना ही नहीं इटियाथोक की जनता की मांग पर पंकज ने कहा कि हम गोरखपुर से आकर बादशाह नगर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव इटियाथोक में करने की मांग का रखेंगे सुझाव और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इटियाथोक में फैलीअव्यस्था तथा लोगों की मांग को बडे अधिकारियों के सामने रखेंगे ।ऐसे मे हम उम्मीद करेगे यहाँ की जनता को मिल सके इंटर सिटी का ठहराव

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *