यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग आरटीओ के नेतृत्व में कालेजों में भाषण प्रतियोगिता कराई गई इस मौके पर एआरटीओ राजेश कुमार मौर्य वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी भाषा तथा कराई गई सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दर्जनों गाड़ियां चालान की गई इसी तर्ज पर गोंड नगर पांडे पेट्रोल पंप के पास गैस एजेंसी कि पिकअप गाड़ी फिटनेस नहीं था ई चालान मोबाइल से करके रसीद दे दी गई इसके पूर्व में पिकअप गाड़ी को नहीं कराया जबकि गैस सिलेंडर लादकर चलते हैं। एआरटीओ राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि रूटीन चेकिंग के लिए निकले हैं यह गाड़ी गैस एजेंसी पिकअप फिटनेस नहीं था इसलिए ई चालान किया गया पिकअप गाड़ी का चालक ने बताया कि साईं सिद्धि गैस एजेंसी में चल रही पिकअप गाड़ी गैस सिलेंडर लादकर चलती है गाड़ी की फिटनेस खत्म था दीपावली में भी गाड़ी चला हुई थी उसके बाद गाड़ी का फिटनेस ऑनलाइन करवाने के लिए कागज पत्र दिया गया मगर अभी तक फिटनेस नहीं हुआ आज फिर गोंडा के एआरटीओ ने गाड़ी को चालान कर दिया है हमने साईं सिद्धि गैस एजेंसी मालिक को बता दिया है गाड़ी चालान हो गई है