ऑफिस में काम करने के साथ ही हर एक इंसान को टैलेंटेड होने के बावजूद अपने ड्रेसिंग पर भी ध्यान देना चाहिए क्युकी आपकी क़ाबलियत की एक झलक आपके कपडे से झलकती है इसे पावर ड्रेसिंग कहते है पावर ड्रेसिंग से ही इंसान अपने ऑफिस इंटरव्यू में आसानी से सेलेक्ट हो जाता है. ड्रेसिंग सेंस से क़ाबलियत का भी अंदाज़ा लगाया जाता है खुद को कैसे प्रेज़ेंट करना ,कब ऑफिस में क्या करना ये सारी बातें आपकी जॉब पर असर डालती है. जिससे आप प्रोफ़ेशनल नज़र आते है,ऑफिशियल ड्रेसिंग ऐसा फैक्टर है जो करियर के लिए बहुत ही जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि ऑफिस में जो भी पहनें वह आपकी पर्सनैलिटी को निखारे और साथ ही डिसेंट लुक भी दें। वही पहने जिसमे आप आरामदायक महसूस करे, किसी को कॉपी करने के चक्कर में अपने ड्रेसिंग सेंस को न ख़राब करे. ड्रेस की फिटिंग पर खास ध्यान दें। बहुत ढ़ीला या बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें। फिटिंग बॉडी के हिसाब से होनी चाहिए।ऑफिस में साफ़-सुथरे कपड़े पहन कर ही जाये इससे ऑफिस का इन्वायरमेंट भी सही रहता है लोगों के अंदर हीं भावना नहीं पनपती है,ऑफिस स्टाफ का काम करने में मन भी लगता ही