ऑफिस में काम करने के लिए हर एक एम्प्लॉय को खुश रहना चाहिए तब जा कर ऑफिस में काम सही ढंग से होता है और लोग आपसी सौहार्द से कंपनी को खुद का मान कर काम कर सकते है. ऑफिस में खुश रहने के टिप्स ;किसी भी योजना को आरंभ करने के पूर्व यह मन में ठान लें कि आप यह स्वयं की कंपनी के लिए कर रहे हैं न की नौकरी। इससे आपका योजना में जुड़ाव ज्यादा बनेगा जो कि आपको और भी खुशी देगा। पोस्ट की न करे चिंता;आपकी पोस्ट छोटी हो या बड़ी इसकी फ़िक्र न करे और अपने काम को पूरी लगन से करे इससे आपकी परफॉरमेंस पर असर पड़ता है. नफ़रत को करे बाय बाय;ऑफिस में किसी से नफरत न करे ,या किसी से जले नहीं क्युकी हर व्यक्ति का अपना व्यक्तित्व होता है. किसी की जगह न लेने की करे कोशिश;कंपनी में हर एक कर्मचारी की अपनी जगह अपना महत्त्व होता है,अगर किसी को ज़्यादा महत्त्व दिया जाता है ,या किसी की तारीफ होती है तो उससे फ़र्क़ नहीं पड़ना चाहिए ख़ुद की क़ाबिलियत को निखारे;हर एम्प्लॉय अपने में ख़ास होता है इस लिए हर रोज़ कुछ न कुछ सीखना ज़रूरी है एक कंपनी में कई तरह के लोग काम करते है हर रोज़ कुछ नया सीख कर अपनी क़ाबियत में निखार लाया जा सकता है.