आज के भाग -दौड़ की ज़िंदगी में माता-पिता अपने काम में व्यस्त होने के नाते बच्चो को मोबाइल फ़ोन दे देते है और खुद उनसे छुटकारा पा जाते है और इस वजह से बच्चो की आदत ख़राब हो जाती है आदत के साथ बच्चो का लाइफ स्टाइल भी बिगड़ जाता है और आखिरकार इसका खामियाज़ा माँ-बाप को ही भुगतना पड़ता है बच्चे फ़ोन के साथ -साथ वीडियो गेम खेलते है और इससे उनके दिमाग़ पर भी असर असर पड़ता और सोचने समझने की शक्ति खो देते है.जर्नल जामा पेडियाट्रिक्स में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, बच्चों का रोजाना इन गैजेट्स को देखने का समय बढ़ गया है. दिनभर में 12 महीने या इससे अधिक के बच्चे 53 मिनट से अधिक समय बिताता है और 3 साल तक के बच्चे 150 मिनट से अधिक समय स्क्रीन पर बिताते हैं.