अयोध्या जनपद में पोंजी कम्पनियों का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। जबकि आधा दर्जन से अधिक कंपनियां जनपद वासियों को करोड़ों का चूना लगाकर पहले ही चंपत हो चुकी है। जिन पर अलग-अलग थानों में मुकदमे भी दर्ज है। हाल ही में एक ऐसी ही कंपनी जनपद वासियों का करोडों रुपए लेकर फरार हो गई, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर एसएसपी तक हुई। बता दें कि ज्यादा ब्याज के लालच में निवेशक इन पोंजी कंपनियों में अपना पैसा लगाते हैं। शुरू में तो सब ठीक-ठाक चलता है, लेकिन कंपनी के पास जब करोड़ों रुपये ईकट्ठा हो जाते हैं, तो फिर कंपनी फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला अयोध्या जनपद में देखने को मिला है। बीन डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पर 1 करोड़ 7 लाख 30 हजार रुपये से अधिक लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए दर्जनभर से अधिक लोगों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री से लेकर एसपी तक शिकायत की है। निवेशकों का आरोप है कि कंपनी ने पहले लुभावने सपने दिखाकर पैसे जमा करवाया और फिर बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने के बाद रुपए लेकर कंपनी फरार हो गई। निवेशकों का तो यहां तक आरोप है कि पैसा ना मिलने की दशा में एक निवेशक की सदमे से मौत भी हो चुकी है।बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी के संज्ञान में आते ही खण्डासा पुलिस ने बीना डिस्टीब्यूशन प्राईवेट लिमिटेड के संचालकों समेत छ;लोगों के बिरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है एस एस पी ने मीडिया को दिए बयान में ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की बात कही है। शिकायत कर्ता महेश दुबे निवासी इंछोई खण्डासा व अशोक सिंह निवासी नंदौली थाना खण्डासा जिन्होंने कंपनी में लाखों रुपए निवेश किया था ने पुलिस को दी गई तहरीर में कंपनी संचालकों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है पीडित के अनुसार कंपनी संचालकों ने तीन बार कंपनी का नाम बदलकर लोगों से ठगी करने का काम किया है खण्डासा पुलिस के दर्ज मुकदमे में कंपनी संचालक राहुल शर्मा विकास शर्मा निवासी मथुरा तथा हेमंत सोनू इंद्रपाल वा राजकुमार निवासी इनायत नगर जनपद अयोध्या के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है इससे पूर्व खण्डासा थाना क्षेत्र में पंचशील इंडिया लिमिटेड एल बी आर एस वाई तथा कुमारगंज थाना क्षेत्र में ड्रीम बुलियन श्रीराम बुलियन माइक्रो फाइनेंस अवध ग्रुप बीआरएस आदि कंपनियों पर निवेशकों का करो रुपए दर्ज किए जाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है उसके बाद भी मिल्कीपुर सर्किल के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी दर्जनभर पोंजी कंपनियां लोगों से लुभावने वादे करके पैसा ऐठने में लगी हुई हैं जिन पर प्रशासन का कोई शिकंजा नहीं है. मिल्कीपुर तहसील के थाना खंडासा और थाना कुमारगंज क्षेत्र में लगभग दर्जनभर कंपनियां करोड़ों रुपए लेकर फरार हो चुकी है। जिनका मुकदमा भी दर्ज है, लेकिन अभी भी कई ऐसी पोजी कंपनियां जनपद में धड़ल्ले से चल रही है। जो निवेशकों के चुना लगाने की फिराक में है। हालांकि शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। लेकिन सवाल इस बात का उठता है कि आखिर भोले भाले लोगों को ठगने वाली ऐसी कंपनियों पर रोक कब लगेगी।