यूपी के हमीरपुर जिले में कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची ने ओपन बैडमिंटन में दूसरा स्थान हाशिल करते हुये अपना स्थान यूपी स्टेट बैडमिंटन में बना लिया है ,इस बच्ची ने महज इतनी छोटी सी उम्र में यह उपलब्धि पाते हुये अपने माँ बाप के साथ जिले का नाम भी रोशन किया है. बुंदेली में एक कहावत है होनहार बिरवान के होत चीकने पात ,जी हा यह कहावत हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पारा रैपुरा गांव निवासी 7 वर्षीय अनिका प्रजापति के पूरा ठीक बैठती है ,अधयापक माता पिता ने अपनी बच्ची की इसी प्रतिभा को पहिचान और उसे आगे बढ़ाने की कोशिशें की ,खुद बैडमिंटन खेलने के बेटी को पिता रोजाना 40 किलोमीटर दूर से स्टेडियम पहुच कर उसकी तैयारी करवाता रहा ,पहली बार में अनिका ने स्टेट बैडमिंटन में भाग लिया और अपने खेल से सब का मन मोह लिया ! लेकीन उसका सेलेक्शन नही हुआ तो पिता ने उसके लिए रोजाना समय निकाल कर उसकी तैयारी शुरू करवा दी ,खुद वो अपनी बेटी को लगातार राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम लाया और यहाँ के स्टाफ से उसकी तैयारियां करवाता रहा और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और इस बार अनिका ने यूपी स्टेट बैडमिंटन में अपनी जगह बना ली ,अब इस छोटी बच्ची की कामयाबी से माता और पिता का सीना से चौड़ा हो गया है ! वही हमीरपुर जिले में यह पहला मौका है जब एक 7 वर्षीय बच्ची ने यूपी स्टेट बैडमिंटन में अपनी जगह बनाई हो इसको लेकर स्पोर्ट स्टेडियम के अधिकारी और कर्मचारी भी खुशी की लहर फैल गयी है और वो अन्य छोटे छोटे बच्चों को अलग अलग खेलो में बढ़ावा देने की कोशिश में लग गए है.