70वाँ संविधान दिवस नगर सोनकच्छ में धूमधाम से मनाया गया। संविधान जो एक नागरिक को अपनी पहचान कराता है, अपने अधिकारों के प्रति सहज, सजक और सहनशील बनाता है,अपने अधिकारों के प्रति अपना हक दिलाता है उन्हीं बाबासाहेब के द्वारा इस संविधान को 26 जनवरी 1949 व 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। और संपूर्ण भारत में यह दिवस मनाया गया। जिसकी झलकियां देवास जिले की तहसील सोनकच्छ में देखी गई इस अवसर पर स्थानीय पटवारी अनिल धुर्वे जी, एडवोकेट राकेश कुमार जी भोदिया,नेशनल एंटी करप्शन प्रदेश जांच अधिकारी महेशचंद्र वारिवा गिरधावर महेंद्र जी परते और उज्जैन संभाग चीफ सुनील चौहान मौजूद रहे.