सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के दौरान जनपद की निगहबानी के लिए तैनात रही (क्यूआरटी) महिला पुलिस टीम लाखों की भीड़ में महिलाओं व बच्चो की सुरक्षा हेतु व आराजक महिलाओं पर नियंत्रण के लिए टीम शेरनी को एसएसपी द्वारा प्रसस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुर शेरनी क्यआरटी टीम द्वारा विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों के आस पास चेकिंग की गयी, इसके अतिरिक्त बैंक के आस – पास व बैंक के अन्दर, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। पूछ्ताछ के दौरान परिचय पत्र देखने के बाद संतुष्ट होने पर ही छोड़ा गया।साथ ही विद्यालयों के खुलने व बन्द होने के समय विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों के आस पास एन्टी रोमियो की चेकिंग की गयी, संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पता एन्टी रोमियो रजिस्टर मे नोट किया गया तथा हिदायत देकर छोड़ा गया। विद्यालय पर बच्चो के साथ आए हुए परिजनों से वार्ता की गयी तथा छात्र-छात्राओं से भी वार्ता कर उनकी समस्याओं व सुझावों के बारे में पूछा गया तथा महिला थानाध्यक्ष द्वारा छात्राओं को अपना सीयूजी नंबर दिया गया व दिवालो पर लिखे गये नम्बरो के बारे में बताया गया । इसके अतिरिक्त बैंक के आस – पास व बैंक के अन्दर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। पूछ्ताछ के दौरान परिचय पत्र देखने के बाद संतुष्ट होने पर ही छोड़ा गया।