गोण्डा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर अजगर देखे गए और निकलने लोगों में काफी दहशत बना हुआ है ताजा मामला तहसील तरबगंज अंतर्गत लोगों में विशालकाय अजगर देखने हड़कम्प मचगया।सबसे पहले अजगर को कुछ स्कूली बच्चों सड़क को पार करते हुए देखा।बच्चों ने पास में ही मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जैसवाल के घर पर जाकर इसकी सूचना दी।घनश्याम जायसवाल के सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौकेपर पहुंची। लेकिन तब तक अजगर पास में मौजूद एक अमरूद के पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ की टहनियों से लिपटे अजगर को वन विभाग की टीम ने बड़ी मुस्किल से नीचे गिराकर अपने कब्जे में ले लिया। अजगर को वनकर्मियों द्वारा पकड़े जाने पर आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली।