बुंदेलखंड के वीर सपूत ने किया कारनामा,एक बार में पकड़ी तीन मछलियां…

0 minutes, 0 seconds Read

वीर सपूतों और वीरांगनाओ की धरती कहलाने वाला बुंदेलखंड अपने आप में अनोखी प्रतिभाओं का भी समावेश रखता है,बुंदेलखंड की धरती में जन्मी प्रतिभा देश और दुनिया में अपना डंका बजाती नजर आती है ,आज ऐसे ही बुंदेलखंड के एक युवक से आपका परिचय कराने जा रहे हैं जो हमीरपुर के एक गांव मेरापुर का निवासी है,24 वर्षीय सुघर निषाद नाम का यह युवक अथाह गहरी यमुना नदी में ऐसे कारनामे दिखाता है जिसको देखकर लोग दंग रह जाते हैं. बड़े-बड़े मछुआरे नदी में जाल डालके भी जब मछलियों को पकड़ पाने में नाकाम साबित होते हैं,ऐसी स्थिति में भी सुघर निषाद नाम का ये युवक पानी के अंदर जाकर एक बार में तीन मछलियां तक अपने दोनों हाथों और मुंह से पकड़ कर ले आता है लोग इस युवक के कारनामे को देखकर अचंभा मानते हैं और इस प्रतिभा की प्रशंसा करते हैं,इस युवक को अगर बुंदेलखंड का फिशरमैन भी कहा जाए तो भी कम होगा,तैराकी की इस अनोखी प्रतिभा के कारण यमुना नदी में अक्सर जब कभी अनहोनी के चलते कोई डूब जाता है तो प्रशासन में बैठे अधिकारी भी इस युवक की मदद लेते हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *