ग़रीबों परिवार व असहाय लोग को आसरा आवास बिल्डिंग बन गई है गोंडा सिविल पंतनगर सी एण्ड डी,एस, के प्रबंधक एसके राय ने जिलाधिकारी और एसपी अधिकारियों को एक लेटर भी लिखा था एक दबंग महिला कब्जा कर के रह रही अभी उससे बिल्डिंग को अपने चार्ज में डूडा विभाग ने नहीं लिया है वही कोई एक साल से व 6 महीने लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं बिल्डिंग के खिडकी दरवाजे को भी लोगों ने तोड़ता दिया है वहीं पर बिजली विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से मुफ्त में बिजली जला रहे ना मीटर लगा हुआ है वही कमरे में लोग ताला लगाकर बिजली जला चले जाते हैं जब मीडिया की टीम आसरा आवास बिल्डिंग में पहुंची तो हम नजारा देखने के मिला रह रहे लोगों सोनू एक युवक से जब बात की गई तो उसने बताया कि मेरा घर मोतीगंज है हमको एक महिला गार्ड ने कहा चलो वहां रहो तब से हम यहां रह रहे हैं यहां तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जब बिल्डिंग बन रही थी तब से यहां रह रहे हैं खाली कमरे पड़े हुए थे हम लोग आकर रहने लगे वही एक दबंग महिला जो किसान यूनियन के नेता बताई जा रही है विभाग द्वारा एक बार खाली कराने गई टीम से विभाग भी हो गया और मुकदमा भी लिखा गया इस बारे में डूडा अधिकारी विनोद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ हमारे यहां के भी पहले के कर्मचारी मिले हुए थे और अवैध तरीके से रह रही महिला दबंग जिसके खिलाफ दो बार f.i.r. भी कराई गई जेल भी भेजा गया मगर पुनः फिर कब्जा करके उसमें रह रही है लगभग 100 लोग चिन्हित किए गए हैं सीओ और नगर कोतवाल फोर्स के साथ खाली करा लिया जाएगा।