कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन…

0 minutes, 1 second Read

अमेठी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने व बढ़ती बेरोजगारी हताश युवा पीढ़ी, किसानों पर अत्याचार, ढहती अर्थव्यवस्था, आर्थिक मंदी व महिला उत्पीड़न के खिलाफ बाइक रैली निकालकर तहसीलदार अमेठी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष रोहित सिंह की अगुवाई में भादर से सैकड़ों दोपहिया व दर्जनों चार पहिया के साथ अमेठी तहसील मुख्यालय पहुंचे व हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर धरना-प्रदर्शन किया,साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गांधी परिवार की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसके पहले यूथ प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह व रोहित सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ भीमराव अंबेडकर मूर्ति के पास योगी मोदी का पुतला भी फूंका। प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान हैं, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में माहौल खराब है.। विधानसभा अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि’केंद्र सरकार ने गांधी परिवार के खिलाफ सोची-समझी साजिश की है। जिस गांधी परिवार ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को खोया है. ऐसे में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाया जाना उनकी सुरक्षा से एक बड़ा खिलवाड़ है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *