पिछड़ा दलित विरोधी है भाजपा सरकार सत्ता के बल पर हो रहा है निर्णय शनिवार को दिन में लगभग 2:00 बजे डुमरियागंज स्थित बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट के आगंतुक कक्ष में पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव के अगुवाई में एक बैठक किया गया जिसमें चिंकू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का संविधान लोकतंत्र पर कोई भरोसा नहीं रह गया है जिसका उदाहरण यह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर गरीब दास का पावर तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया जाता है बिना किसी न्यायालय के आदेश के जबरी सत्ता के अधिकार का दुरुपयोग करते हुए उनका अधिकार सीज कर दिया गया जबकि यह प्रकरण आज भी माननीय न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में लंबित है फर्जी जांच शपथ पत्र के आधार पर पावर सीज कर दिया गया। इसी क्रम में चिंकू यादव ने कहा कि पूरे जिले में क्रय केंद्र की स्थिति बदतर है कहीं पर खरीद-फरोख्त का काम नहीं चल रहा है सहकारी समितियों से खाद बीज गायब है महंगाई चरम पर है सरकार ने किसानों को पयाली इकठ्ठा करनें के लिए ₹100 मुआवजा देने के लिए कही थी वह देने के बजाय सरकार जबरदस्ती किसानों पर मुकदमा लिख रही है । जो कि बहुत ही निराशाजनक कार्य है ।बैठक में सपा कार्यकर्ताओं मे सरकार के कृत्य को लेकर के काफी नाराजगी दिख रही थी।