जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय 6 से 12 तक के क्लास बच्चे पढ़ाई करती है आवासीय रहने की सुविधा खाने-पीने की सब सरकार की तरफ से मुक्त मिलता है यहां पर सारी व्यवस्थाएं एक एनजीओ के माध्यम से सप्लाई की जाती है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कंबल चद्दर ड्रेस जैकेट समय से नहीं मिलता है खान और फल को लेकर हंगामा स्कूल गेट के अंदर थाली लेकर प्रदर्शन किया था । विद्यालय प्रशासन के ऊपर अनियमितताएं घोटाले के गंभीर आरोप लगाए गए थे मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल अलोक राव पुलिस बल के साथ जाकर निसद उनके पास लड़कों को समझाया बुझाया शांत कराया था मीडिया में खबर चलने से शासन में बैठे अधिकारी व स्थानीय प्रशासन की नींद खुली जांच कमेटी बैठाई गई वहीं इस संतरा था मीडिया में खबर चलने से शासन बैठे अधिकारी व स्थानीय प्रशासन की नींद खुली जांच कमेटी बैठ आई गई वही इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारी संज्ञान में पूरे प्रकरण है हमने दो बार जाकर नाराज छात्रों से छात्रों से मिले हैं उनकी समस्या हमने सुनी है डीएम ने कमेटी गठित की है जांच कराई जा रही है और एनजीओ के घोटाले की बाद जाए उसकी जांच कमेटी बना दी गई है।