विकास के सबसे नज़दीकी विज्ञान है शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है आज के दिनों में ऑनलाइन में शिक्षा दी जाती है और इसके काफी फायदे भी है ऑनलाइन शिक्षा से लोगों का लगातार विस्तार भी हो रहा है ऑनलाइन क्लासरूम से स्किल में काफी डेवेलपमनट होता है ऑनलाइन क्लासरूम से इंजीनियरिंग के साथ साथ मेडिकल जर्नलिस्म की पढ़ाई भी काफी आसान हो जाती है इस क्लासरूम में बेसिक शिक्षा के साथ साथ साडी बातें बताई जाती है ऑनलाइन का सबसे ज़्यादा फायदा ये भी है की कही भी बैठ के शिक्षा ग्रहण की जाती है. अगर आप किसी लेक्चर को सुनते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट तक उसे ध्यान से सुन सकते हैं. उसके बाद आप बोर होने लगते हैं. लेकिन ऑनलाइन क्लासरूम में ऐसा नहीं है.विजुएल प्रजेंटेशन के साथ ही आपके पास उसको पॉज,प्ले करने का ऑप्शन होता है.आपको विषय इंटरेस्टिंग लगने लगता है. साथ ही विषय को समझने में आसानी होती है.