गोंडा जिले से जहां पर परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेत्र परीक्षण शिविर रोडवेज बस स्टॉप पर लगाई गई का जिसमें सरकारी रोडवेज वाहन चालक वह प्राइवेट बस टैक्सी वाहन चालक करीब दो दर्जन चालकों का आंख टेस्ट किया गया इस मौके पर जिला अस्पताल आंख डॉक्टर विकास सेठी ने शिविर में आए हुए वाहन चालकों के मशीन द्वारा टेस्ट किया गया इस मौके पर रोडवेज एआरएम उमाशंकर वर्मा व परिवहन विभाग के गोंडा देवीपाटन मंडल के आरटीओ प्रशासन राजेश श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर गोंडा जिले में सभी वाहन चालकों का सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पखवारे में आज नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। सरकारी रोडवेज वाहन चालक स्कूल के बस वाहन चालक टैक्सी गाड़ियों के वाहन चालक लगभग दो दर्जन चालकों जिला अस्पताल आंख के डॉक्टर विकास सेठी ने नेत्र परीक्षण शिविर मशीन द्वारा वाहन चालकों की आंख चेक किया गया वाहन चलाते समय नेत्र ठीक रहना आवश्यक है क्योंकि रात में बड़ी गाड़ियां लाइट की डीपर मारते हैं है तो अगर आंख ठीक नहीं है तो गाड़ी चलाते समय रात्रि में दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है वही मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को हेलमेट लगाने की बात कही.