रायबरेली में खीरों थाना क्षेत्र के दुर्गा खेड़ा गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्कूल बस में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई देखते ही देखते बस धूं धूं कर जलने लगी गनीमत रहेगी बस में मौजूद हेल्पर और ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार सभी 45 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन अधिकांश बच्चों की किताबों से भरी बैग बस में ही छूट गई सूचना के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बाद में जाकर आग को काबू में किया लेकिन तब तक स्कूल बस जलकर खाक हो चुकी थी बताया जा रहा है कि यह स्कूल बस खीरों थाना क्षेत्र के पाहो गांव में स्थित न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल की बस है जो बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी तभी दुर्गा खेड़ा गांव के पास अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई गनीमत रहेगी आग बुझाने के बजाय ड्राइवर और हेल्पर ने सभी बच्चों को सुरक्षित बस के नीचे उतार लिया बस में मौजूद हेल्पर की माने तो जैसे ही आग लगी हम लोगों ने आग बुझाने के बजाय सबसे पहले बच्चों को बस से नीचे उतार लिया जिससे सारे बच्चों की जान बच गई आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।