प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पहुंचे गोंडा…

0 minutes, 0 seconds Read

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभावार समीक्षा करने गोंड़ा पहुँचे प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने स्थानीय विधायक ,अधिकारियों व पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की जहाँ क्षेत्र में चल रही कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उसमे तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए । इस मौके पर गौरा विधानसभा क्षेत्र विधायक ने विकास कार्यों में हो रही कमियों को भी प्रभारी को अवगत कराया । साथ ही मंत्री ने जिलाध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना जिसे हर स्तर पर निस्तारण करने का भरोसा भी दिलाया। वहीं गोंड़ा जिले के कटरा बाजार ब्लॉक क्षेत्र में बने गौशाला व मनरेगा में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले पर मीडिया सवाल पर प्रभार मंत्री बचते नजर आये उन्होंने कहा कि इस घोटाले के बारे में अबतक विधायक के माध्यम से कोई शिकायत नही आई है और न ही कोई पत्र जबकि इस ब्लॉक में हुए घोटाले पर शासन स्तर पर अपर आयुक्त सहित तीन सदस्यीय टीम ने मनरेगा द्वारा किये गए कार्यों की जाँच की गयी जहाँ पर जाँच टीम को मनरेगा के तहत तमाम फर्जी कार्य को दिखाकर करोड़ों रुपयों का फर्जी भुगतान पाया गया और इस ब्लॉक क्षेत्र में बने कई गौशालाओं की भी जाँच की गई जिसमे भी भारी अनियमितता पाई गई । जिससपर मनरेगा आयुक्त ने करने के आदेश दिए । लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नही हो सकी । इतना ही नही यहाँ पर हुए घोटाले के मामले में वी.डी. ओ के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला पर एफआईआर दर्ज कराई गयी । लेकिन सत्ता के रसूख के चलते अबतक कोई कार्यवाही नही हो सकी ।जबकी इस ब्लॉक् का सम्पूर्ण कार्य भवानी भीख शुक्ला के द्वारा ही किया जाता है।जो जिले में यह ब्लॉक फिलहाल भ्रष्टाचार का एक नजीर बनता जा रहा है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *