अमेरिका में पति और पत्नी की कमाई को लेकर एक सर्वे किया गया वही इस सर्वे का जो रिजल्ट आया है काफी चौकाने वाला है सर्वे में पाया गया कि अगर घर ख़र्च का 40 प्रतिशत पत्नी करती है तो पति को थोड़ी राहत मिलती है दूसरी तरफ ये भी सामने आया कि अगर 40 प्रतिशत से ज़्यादा पत्नी करती है तो पति और पत्नी के बीच तनाव पैदा हो जाता है जो कि परिवार के साथ साथ पति और पत्नी के रिश्ते के लिए हानिकारक है महिलाओं में कई बार इस चीज़ को लेकर घमंड भी उत्पन्न हो जाता है वही इस कारण पुरुषों में मेन्टल हेल्थ भी डैमेज होने का ख़तरा है साथ ही तलाक़ की नौबत आ जाती है अमेरिका की प्यू research सेंटर के अनुसार 1980 में 13 प्रतिशत शादीशुदा महिलायें अपने पतियों से ज़्यादा कमाई करती थी और 2017 से इसमे तेज़ी आ गई रिसर्चर डॉक्टर ने कहा कि इस तनाव का असर लोगों की सामाजिक ज़िन्दगी पर पड़ रहा है