ऑफिस में काम करने वालों के लिये एक ख़तरे की बात सामने आई है एक सर्वे में ये साबित हुआ कि 30 प्रतिशत लोगों की मेन्टल हेल्थ ख़राब हो सकती है ये बातें रिसर्च में सामने आई है विवान्त के सीईयो आदित्य राहा का कहना है कि प्रिवेंटिव केअर लाइफ़स्टाइल का समर्थन करता है और मेन्टल हेल्थ से जुड़े टैबू को दूर करने की कोशिश करता है शोध के अनुसार हर चीज़ में से एक व्यक्ति को लगता है उनकी ऑफिस और लाइफ में बैलैंस नही है और 27 प्रतिशत लोग हाइ जॉब के टेंशन की बात करते है इस सर्वे को मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन करने और लाखों कर्मचारियों के बीच डिप्रेशन और तनाव पर जागरूकता फैलाने के लिए किया गया रिसर्च में सामने आया कि 48 प्रतिशत प्रतिभागी एक गतिहीन जीवन शैली जीते है थके और हारे महसूस होते है जिसमे से 25 प्रतिशत लोग अनहेल्थी फ़ूड हैबिट फॉलो करते है