जयप्रकाश नारायण विद्यालय आश्रम पद्धति विद्यालय 6 से 12 तक के क्लास बच्चे पढ़ाई करती है आवासीय रहने की सुविधा खाने-पीने की सब सरकार की तरफ से मुक्त मिलता है यहां पर सारी व्यवस्थाएं एक एनजीओ के माध्यम से सप्लाई की जाती है। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कंबल पहनने के लिए ड्रेस जैकेट दी जाती है आज खान और फल को लेकर हंगामा स्कूल गेट के अंदर थाली लेकर प्रदर्शन किया और थाली बजाते रहे 1 घंटे तक घूम घूम कर प्रांगण के अंदर लोगों ने अपना आक्रोश जताया स्कूल प्रशासन के ऊपर विरोध जताया नारे लगाए मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल अलोक राव पुलिस बल के साथ जाकर निसद उनके पास लड़कों को समझाया बुझाया कहा कोई शिकायत अगर नहीं सुनना है तो हमारे मोबाइल नंबर पर लिखित आप लोग एक एप्लीकेशन दे दे हम डीएम से मिलकर आपकी समस्या का निदान कराएंगे लड़कों का आरोप है कि हमें फल खाने में ठीक ढंग से समय से खाना नहीं दिया जाता है वही पानी पीने के लिए एक नल है तीन नल खराब है पानी टंकी की भी साफ सफाई नहीं कराई जाती है कि 400 बच्चे हैं, हॉस्टल में रहने के लिए ठंडी के लिए कंबल भी नहीं उपलब्ध कराया गया है हम लोग अपने घर से कंबल चद्दर ताकत से बिछाते हैं जयप्रकाश तिवारी छात्र मोहम्मद दानिश विकास कुमार छात्रों ने जब शिकायत हम लोग अधीक्षक से करते हैं तो हम लोगों को नोटिस दे दिया जाता है वही मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे जब मीडिया की टीम नगर कोतवाल के साथ कमरों में चेक किया गया तो वहां पर खिड़की के शीशे टूटे हुए हैं ठंडी में बच्चों को कमरे में हवा आती है ठंड लगती है कहीं शौचालय का दरवाजा भी टूटा हुआ है जब इसके बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य लियाकत अली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ठेकेदार प्रथा के माध्यम से खाना फल का वितरण कराया जाता है नहीं आ जा पाया जिससे नाराज होकर छात्रों ने प्रदर्शन हुए हैं कंप्यूटर की शिकायत पर उन्होंने कहा कि उसके आपरेटर अभी हमारे यहां नहीं नियुक्त हुए हैं बिल्डिंग की मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं की जिम्मेदारी अधीक्षक विनोद सिंह की है जो मौके पर नहीं थे।