अपर ज़िलाधिकारी ने समाधान दिवस में सुनी लोगो की समस्याएं…

0 minutes, 0 seconds Read

मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। प्राप्त 98 शिकायतों में 3 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण। समाधान दिवस में मीठे गांव निवासी सौरभ सिंह अपने पिता के खाते की भूमि में गांव के ही इंद्रपाल सिंह द्वारा जबरिया विद्युत खंभा गड़वाये जाने की शिकायत की जिस पर एडीएमने मामले में तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश उपमंडल अभियंता विद्युत ऋषिकेश यादव को दिए हैं । मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के देवरिया गांव के ग्रामीणों ने गांव में कोटेदार चयन प्रक्रिया में ग्राम प्रधान हरिओम कौशल द्वारा मनमानी ढंग से कोटी का चयन किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने शिकायतों के निस्तारण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों निर्धारित समय अवधि के अंदर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह,एसडीएम अशोक कुमार शर्मा, तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी, नायब तहसीलदार एचआर तिवारी, सहायक अभियंता विद्युत ऋषिकेश यादव पूर्ति निरीक्षक संजू सिह इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक थाना अशोक कुमार सिंह, कुमारगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार, खंडासा थाना उपनिरीक्षक वीरेंद्र प्रताप एडीओ पंचायत अमानीगंज अशोक वर्मा एडीओ पंचायत मिल्कीपुर विनोद सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्टर मिल्कीपुर – हैदर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *