जालौन के विकासखंड नदी गांव स्थित ग्राम रबा में समस्त तैयारियों के उपरांत श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है, जिसके साथ ही भव्य कलश यात्रा निकाली गई ग्रामीण क्षेत्र में कलश यात्रा को देख लोगों में धर्म के प्रति आस्था व विश्वास अटूट होता दिखा,कलश यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र की हजारों महिलाओं के साथ साथ पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया, एवं शोभायात्रा में 751 कलशों को सिर पर धारण किए हुए श्री राम सीता धुन गाती नज़र आयी. तो वहीं दूसरी ओर हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ साथ दिल- दिल घोड़ी आदि यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, वही कार्यक्रम में जिला प्रशासन से क्षेत्र अधिकारी कोंच पुलिस बल के साथ एवं अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने हो रहे, धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचकर अपर जिलाधिकारी ने जनसैलाब एवं कुशल कार्य की व्यवस्था परखी, कार्यक्रम के संयोजक एमएलसी जालौन रमा निरंजन एवं प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने बताया इस आयोजन को ग्रामीणों के कल्याण के लिए किया गया है श्री राम कथा, कन्या विवाह एवं रामलीला जैसी भव्य आयोजन इस महायज्ञ में प्रतिभागित रहेंगे एवं इससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता का अवश्य कल्याण होगा.