आसरा आवास योजना सपा सरकार ने की गयी थी लांच, अधिकारी लगा रहे है पलीता…

0 minutes, 0 seconds Read

गरीबों परिवार व असहाय लोगों को रहने के लिए आसरा आवास योजना सपा सरकार में चलाई गई थी उसी तर्ज पर गोंडा सिविल लाइन पंतनगर के पास आसरा आवास बनने के लिए जमीन तलाशी गयी थी जिसका शिलान्यास सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने द्वारा शिलान्यास 3 फरवरी 2014 शिला पाट लगवाया गया था 600 आवास बनने थे जो सी एण्ड डी,एस, लिमिटेड कंपनी के ठेकेदार द्वारा बनाया गया भवन बनकर तैयार लगभग एक साल से बिल्डिंग बनी खड़ी है जब से भाजपा सरकार आई है अभी उससे बिल्डिंग को अपने चार्ज में डूडा विभाग ने नहीं लिया है सपा सरकार में गरीब असहाय लोगों ने आवास पाने के लिए लोगों ने आवेदन 888 लोगों ने किया था भाजपा सरकार मे गोंडा अधिकारी अब जागे हैं सूची में 364 लोगों को पात्र घोषित किया है लोग अपना नाम सूची में देखने के लिए कार्यालय पहुंचकर चस्पा में नाम ढूंढ रहे हैं लोगों का सपने का घर मिलने जा रहा है लोग काफी खुश हैं आवास पाने की उम्मीदें जागी वही 524 आपात्र घोषित किए गए हैं या तो उनके पास पहले से आवास है इधर-उधर के कहीं आधार कार्ड किसी का राशन कार्ड फॉर्म नहीं लगाया था एक ही जांच कराई गई थी इन लोगों को अपात्र घोषित किया गया है इसकी जांच की जाएगी वह लोग अपना पक्ष रखने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है पुनः भाजपा सरकार में जुलाई में आवेदन भी मांगे गए थे लोगों ने आवेदन किया था डूडा के परियोजना अधिकारी मीडिया से बात करते हुए विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 364 लोकी पात्र सूची चस्पा कर दी गई है वहीं आपात्र की 524 लोगों की भी सूचित सकता है हमारे यहां कुल आवेदन 888 लोगों का आया था अपात्र लोगों को पुनः 1 सप्ताह का मौका दिया गया है कि वह अपना साथ लाकर दिखाएं दूसरी ओर 364 लोगों को पात्र की सूची में जिसको आवंटन करना है उनसे आधार कार्ड मोबाइल नंबर मांगे जा रहे हैं इन लोगों को एक माह के अंदर आवास देकर रजिस्ट्री करवा दी जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *