कोंच के सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल में विज्ञान का सेमीनार आयोजित हुआ इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे रिसर्च ऑफ सीएसआईआर इंडिया से सुजीत सर उदित नारायण, संजीव सर, पशुपतिनाथ सर ,यह सभी साइंटिस्ट नेशनल बॉटनीकल इंस्टिट्यूट लखनऊ से पधारे थे जिन्होंने वर्तमान समय में साइंस को कैसे डीवलव किया जा सकता है. और बच्चों में साइंस के प्रति कैसे सोच जागरूक हो इस पर कार्यशालाआयोजित किया जिसमें सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने प्रोजेक्ट को प्रेजेंट किया जिसमें कक्षा 11 के छात्रों धुर्व सोनी ने वेद और विज्ञान पर चर्चा करते हुए अपने प्रोजेक्ट में बताया कि जो आज विज्ञान है वह पूर्व में हमारे वेदों में विद्यमान हैं 160 स्थानों पर पाई जाने वाली 127 जड़ी बूटियां हमारे पूर्वजों ने खोज की थी उन्होंने बताया है कि विज्ञान का ज्ञान वेद में है शाम वेद में संगीत का और आयुर्वेद में दवाइयों का ज्ञान है उसी पर चर्चा करते हुए बताएं कि नालंदा विश्वविद्यालय में आग लगाए जाने से हमारे देश के गयं को कम किया गया मलखनऊ से आए हुए वैज्ञानिकों ने बताया कि हम छात्रों को विज्ञान के प्रति सोच रखनी चाहिए हमारे चारों तरफ पाई जाने बाली हर छेज एव गतिविधि में विज्ञान है बस हमे उन चीजो में विज्ञान खोजने की जरूरत है अंत में सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अंकुर यादव ने अपने विचार रखे एव सभी का आभार व्यक्त किया संस्था के अध्यक्ष ने आए हुए सभी वैज्ञानिकों को स्मृति चिन्ह देकर का धन्यवाद दिया आयोजन में सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ ही समस्त अध्यापक एवं सूरज ज्ञान महाविद्यालय एवं सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज के सभी अध्यापक एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे