उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोशन में प्राविडेंट फंड घोटाला को लेकर इंजीनियर्स के साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों का धैर्य अब जवाब दे गया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले इस घोटाला के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारी दो दिवसीय कार्य बहिष्कार हड़ताल पर धरना विरोध प्रदर्शन अपने कार्यालय के प्रांगण में कर रहे हैं । धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे लड़के लेंगे पाई पाई कर्मचारी एकता जिंदाबाद आवाज दो हम एक हैं जीपीएफ का पैसा खाएगा घुट घुट के मर जाएगा प्रांतीय सचिव विपिन कुमार इंजीनियर ने मीडिया से बताया कि विद्युत कर्मियों के एमडी के ऊपर आरोप लगाया कि 42 सौ करोड़ में से 26 सौ करोड़ का घोटाला हुआ है । चेयरमैन व एमडी यूपीपीसीएल की जिनका ट्रांसफर भी कर दिया गया है। इन लोगों ने आरोप लगाया कि इन दोनों ने असंवैधानिक तरीके से एक बीएचएफएल कंपनी में 26 सौ करोड़ रूपए इन्वेस्ट कर दिया। जिसके बाद वह रुपए डूब गए । विद्युत कर्मचारियों का कहना है, कि सरकार इसकी जिम्मेदारी लें व हमें गजट नोटिफिकेशन करे ।