हमीरपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रत्येक वर्ष की भांति बाल दिवस मेले के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 12 टीमो ने भाग लिया, कबड्डी के दौरान सभी टीमों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ साथ मानसिक व शरीरिक विकास भी होता है, बच्चों में नई नई प्रतिभाएं उत्पन्न होती है. आज प्रतियोगिता के समापन के दिन कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर कालेज की कक्षा 11की टीम विजेता रही जिन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा ट्राफी प्रदान की गई, ट्राफी मिलने के बाद विजेता टीम के सदस्य खुशी से झूम उठे.