प्रधानमंत्री सड़क रिपियेरिंग कार्य में मानक को ताख पर रखकर हो रहा है निर्माण….

0 minutes, 1 second Read

सोहावल तहसील क्षेत्र के सारंगापुर के मजरे बिसौली स्थित बड़ागांव बिसौली प्रधानमंत्री संपर्क मार्ग सड़क रिपेयरिंग मानक को दरकिनार कर बडी धांधली करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत भाजपा आईटी सेल प्रभारी विक्रांत गोस्वामी व विधायक बीकापुर की गरीबी शिक्षक नेता डीएल गोस्वामी,ने मुख्यमंत्री पोर्टल व एक्सीएन से की। कई वर्षों से बिसौली-बड़ागांव प्रधानमंत्री संपर्क मार्ग की मरम्मत ना होने कारण जर्जर व गड्ढा युक्त हो गई थी जिसे बीते दो दिन पूर्व से लोक निर्माण विभाग खंड दो कर रहा है। जिसके निर्माण में मानक को दरकिनार कर मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्रामीण विक्रांत गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी,रजनेश यादव,का आरोप है निर्माण कर रहे ठेकेदार 24 ,एम,एम,गिट्टी के बजाय 15 a.mam की,गड्ढे में gs3 की जगह जी,एस,बी भर रहे हैं। रोलर भी मानक के अनुसार नहीं चला रहे हैं। आरोप है कि तारकोल इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग उपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर मानक की जांच कर मानक के अनुरूप ही निर्माण करया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *