पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री जनपद आजमगढ़ पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में शानदार मस्जिद बनाए जाने की मांग केंद्र की मोदी सरकार से किया है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण के लिए फैसला दिया उसी तरह मुस्लिम समुदाय के लिए 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है उस जमीन पर मोदी सरकार भव्य मस्जिद का निर्माण कराएं, क्योंकि इस देश पर जितना अधिकार हिंदुओं का है उतना मुसलमानों का भी है। आजमगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नसीहत दी की विवादों में घिरी मंत्री स्वाति सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें क्योंकि राजनीति में इस तरह के विवाद घातक है। मीडिया द्वारा पूछे गए महाराष्ट्र पर सरकार न बनाने के लिए भाजपा की भी आलोचना की। कहा कि जनादेश भाजपा और शिवसेना को मिला था लेकिन दोनों ने मिलकर सरकार नहीं बनाई अब शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की जिम्मेदारी है कि महाराष्ट्र में एक मजबूत सरकार का गठन करें।