6 अंतर्राष्ट्रीय पक्षी तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार …

0 minutes, 0 seconds Read

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को प्रतिबन्धित पंक्षीयों की तस्करी करने वाले गैंग के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए इस व्यापार में शामिल 6 अन्तर्राट्रीय तस्करों को नौसढ़ चैराहा जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करते हुए, विभिन्न प्रजातियों के 500 प्रतिबन्धित तोते बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। जिसमें बताया है कि अब्दुल सईद, अनीस अहमद, दिलषाद अहमद, इरसाद बहराईच निवासी, महिला सलमा व मोहम्मद अजमत उर्फ मुन्ना गोरखपुर निवासी हैं। जिनके कब्जे से 500 प्रतिबंन्धित तोते, 6 मोबाइल फोन, 630 रूपए की नगदी, 4 अदद आधार कार्ड, 4 वोटर कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 गाडी स्वीफ्ट डिजायर समेत 1 मोटर साइकिल बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक, वन विभाग उत्तर प्रदेष व डब्लूसीसीबी (वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल व्यूरो) ने पुलिस महानिरीक्षक ने एसटीएफ उत्तर प्रदेश को कई जनपदों में व्यापक स्तर पर प्रतिबन्धित पक्षियों की तस्करी के बाद बिक्री करने की सूचना पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। जिसके बाद ही 1 अक्टूबर को प्रतिबन्धित पंक्षी मुनिया की अवैध तस्करी करने वाले एक तस्कर को प्रतिबन्धित पंक्षी के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रतिबन्धित पंक्षी गोरखपुर के रास्ते बिहार होते हुए नेपाल भेजे जाते हैं। मुखबिर की सूचना पर बताया कुछ तस्कर प्रतिबंन्धित तोतों को बहराइच से गोरखपुर लाने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर को साथ लेकर नौसढ़ चैराहा जनपद गोरखपुर के पास घेराबन्दी कर इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी-32 जीयू-3691 आती दिखाई दी, जिसे मुखबिर ने देखकर बताया कि यही वह गाड़ी है, जिसमें प्रतिबंन्धित तोतों की तस्करी हेतु ले जाया जा रहा है।

6 अंतर्राष्ट्रीय पक्षी तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार …

0 minutes, 0 seconds Read

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को प्रतिबन्धित पंक्षीयों की तस्करी करने वाले गैंग के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए इस व्यापार में शामिल 6 अन्तर्राट्रीय तस्करों को नौसढ़ चैराहा जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करते हुए, विभिन्न प्रजातियों के 500 प्रतिबन्धित तोते बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। जिसमें बताया है कि अब्दुल सईद, अनीस अहमद, दिलषाद अहमद, इरसाद बहराईच निवासी, महिला सलमा व मोहम्मद अजमत उर्फ मुन्ना गोरखपुर निवासी हैं। जिनके कब्जे से 500 प्रतिबंन्धित तोते, 6 मोबाइल फोन, 630 रूपए की नगदी, 4 अदद आधार कार्ड, 4 वोटर कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 गाडी स्वीफ्ट डिजायर समेत 1 मोटर साइकिल बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक, वन विभाग उत्तर प्रदेष व डब्लूसीसीबी (वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल व्यूरो) ने पुलिस महानिरीक्षक ने एसटीएफ उत्तर प्रदेश को कई जनपदों में व्यापक स्तर पर प्रतिबन्धित पक्षियों की तस्करी के बाद बिक्री करने की सूचना पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। जिसके बाद ही 1 अक्टूबर को प्रतिबन्धित पंक्षी मुनिया की अवैध तस्करी करने वाले एक तस्कर को प्रतिबन्धित पंक्षी के साथ लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रतिबन्धित पंक्षी गोरखपुर के रास्ते बिहार होते हुए नेपाल भेजे जाते हैं। मुखबिर की सूचना पर बताया कुछ तस्कर प्रतिबंन्धित तोतों को बहराइच से गोरखपुर लाने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर को साथ लेकर नौसढ़ चैराहा जनपद गोरखपुर के पास घेराबन्दी कर इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी-32 जीयू-3691 आती दिखाई दी, जिसे मुखबिर ने देखकर बताया कि यही वह गाड़ी है, जिसमें प्रतिबंन्धित तोतों की तस्करी हेतु ले जाया जा रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *