शिब्ली अकेडमी में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार का मुख्य मकसद आजमगढ़ जनपद की महिलाओं और लड़कियों को शिक्षित करना है ,जिससे वह समाज की मुख्यधारा में आने के साथ साथ समाज को एक नई दिशा दे सकें। मीडिया से बातचीत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद ताहिर ने बताया कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चला रही है , उसी को हम लोग और आगे बढ़ाते हुए बेटी बनाओ अभियान चला रहे हैं, जिससे हमारी यह बेटियां अपने आप की हिफाजत करने के साथ ही अपने चरित्र की भी हिफाजत कर सकें और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद ताहिर का कहना है कि हमारे यहां या परिपाटी है कि लड़कियां शिक्षा हासिल करके क्या करेंगे जब उन्हें नौकरी नहीं करनी है , पर जब तक औरतें और लड़कियां शिक्षित नहीं होगी तब तक ना तो समाज तरक्की करेगा और ना ही हमारा देश तरक्की करेगा इसलिए हमारी बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में पुणे आगरा कोलकाता सहित कई राज्यों के विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलाधिपति आए हैं, जो आजमगढ़ जनपद की लड़कियों व महिलाओं को शिक्षा के फायदे के बारे में बताएंगे। मोहम्मद ताहिर का कहना है , कि आजमगढ़ जनपद शिक्षा के क्षेत्र में काफी बैकवर्ड माना जाता है, ऐसे में निश्चित रूप से जिस तरह से इस राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है , इसका फायदा आजमगढ़ जनपद की महिलाओं व लड़कियों को मिलेगा और जिससे उनके मन में भी शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ेगा।