गन्ना पेराई सत्र 2019-20 का हवन-पूजन के साथ हुआ शुभारम्भ…

0 minutes, 0 seconds Read

आज़मगढ़; ज़िलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दि किसान सहकारी चीनी मिल लि0 सठियांव में गन्ना पेराई सत्र 2019-20 का हवन-पूजन तथा मंत्रोच्चारण के साथ केन कैरियर का हरा बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा टोकन टाली रूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा टोकन टाली रूम में इलेक्ट्रीक कांटे के माध्यम से प्रतिकात्मक रूप से तीन ट्रैक्टरों के गन्ने की तौल करायी गयी। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में पेरे गये गन्ने की मात्रा 48 लाख कुण्टल थी, जबकि इस वित्तीय वर्ष 2019-20 में पेरे जाने वाले गन्ने की मात्रा का लक्ष्य 50 लाख कुण्टल है। चीनी उत्पादन की मात्रा का लक्ष्य 5.20 लाख कुण्टल है , तथा चीनी परता 10.40 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने दि किसान सहकारी चीनी मिल के जीएम बीके अबरोल को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान पूरी पारदर्शिता से करें तथा गन्ना के तौल केन्द्रों का बराबर निरीक्षण करते रहें। इस अवसर पर दि किसान सहकारी चीनी मिल के जीएम बीके अबरोल, उप सभापति पराग यादव सहित समस्त संचालकगण उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *