ई – रिक्शा ग़ायब होने पर मालिक ने चालक की कर दी पिटाई , पुलिस ने मानवता की हदे की पार…

0 minutes, 1 second Read

लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र में शिवाजी मार्केट के पास बुधवार रात को एक ई-रिक्शा गायब हो गया। इसकी जानकारी देने पहुंचे चालक को ही रिक्शा मालिक ने बंधक बना लिया और रात भर पिटाई की। सुबह अधमरा कर छोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) उसे गाजीपुर थाने लेकर गई, जहां पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई के ही लौटा दिया। पुलिस के मुताबिक, आपसी मारपीट थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मूलरूप से सीतापुर के टेढ़वा कला गांव निवासी कौशल ई-रिक्शा चालक है। वह गाजीपुर थानाक्षेत्र के शिवाजी मार्केट के पास रहने वाले एक व्यक्ति का ई-रिक्शा चलाता है। कौशल के मुताबिक, देर रात जब वह शराब पीकर लौटा तो ई-रिक्शा नहीं था। भटकने के बाद वह रिक्शा मालिक के घर पहुंचा और घटना बताई। इस पर चिढ़े रिक्शा मालिक ने चोरी का आरोप लगाते हुए कौशल को पीटना शुरू कर दिया। उसे एक कमरे में बंद कर बेल्ट व डंडों से रातभर पीटा। शरीर पर कई जगह चोट के निशान पड़ गए।सुबह उसे शिवाजी मार्केट के पास सड़क किनारे फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने उससे पूछताछ की और ई-रिक्शा मालिक के घर तक गई। आरोप है कि पीआरवी जब दोनों को लेकर थाने गई तो मालिक ने किराए को लेकर विवाद होना बताया। इस पर पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया।पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने पुलिसकर्मियों को चोटें दिखाईं, लेकिन पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण तक नहीं कराया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *