अयोध्या फैसले के बाद जनपद में महिला की क्यूआरटी टीम का हुआ गठन।जनपद के सभी थानों से 56 चुस्त-दुरुस्त महिला कर्मियों का हुआ चयन।सभी को दी गई ट्रेनिंग।संदिग्धों की पहचान, प्राथमिक उपचार,दंगा नियंत्रण,रबर बुलेट व स्वचालित हथियार चलाने का दिया गया प्रशिक्षण।महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे के नेतृत्व में जनपद में 8 क्यूआरटी शेरनी टीम का हुआ गठन।चार क्यूआरटी शहर क्षेत्र में। दो क्यूआरटी टीम दिन में व दो क्यूआरटी टीम रात्रि में करेगी भ्रमण। देहात क्षेत्र में भी चार क्यूआरटी। दो क्यूआरटी दिन व दो क्यूआरटी रात में करेगी भ्रमण। सभी क्यूआरटी टीम बोलेरो गाड़ी से करेगी भ्रमण.