मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आईटीआई मैदान आजमगढ़ में 171 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 350 जोड़ों के लक्ष्य के सापेक्ष 392 जोड़ों की शादी की गयी, जिसमें आईटीआई ग्राउण्ड आजमगढ़ में 171 जोड़े, विकास खण्ड मिर्जापुर में 37 जोड़े, कोयलसा में 34 जोड़े, मेंहनगर में 36 जोड़े, ठेकमा में 72 जोड़े तथा विकास खण्ड फूलपुर में 42 जोड़ों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के 06 जोड़ों ने भाग लिया।आईटी आई ग्राउण्ड में शामिल हुए 171 जोड़ों के लिए कुल 32 मण्डप बनाये गये थे, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय हेतु 01 मण्डप बनाया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में हर जाति, धर्म के जोड़े शादी के लिए उपस्थित हैं, तथा उनका अपने-अपने धर्म, रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संस्कार सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि 35 हजार रू0 लड़की के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा, तथा 10 हजार रू0 का सामान तथा 06 हजार रू0 खाने-पीने के लिए व्यवस्था किया गया है। सरकार की तरफ से प्रति जोड़ों को 51 हजार रू0 दिया जा रहा है